पटना जिले में रविवार को 299 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16437 हो गई है। इनमें 12425 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3943 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में किडनी रोग से पीड़ित कोरोना संक्रमितों को बुधवार से डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। डायलिसिस मशीन इंस्टॉल हो गई है। कुछ काम बाकी है, जिसे एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने दी।

इससे किडनी रोग से पीड़ित कोरोना संक्रमितों को सहूलियत होगी। डायलिसिस की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. चौधरी की मानें तो अभी कोविड अस्पताल में 59 मरीज भर्ती हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा बहाल हो गई है। 10 बेड पर वेंटिलेटर भी कार्यरत हो गया है। 15 बेड पर वेंटिलेटर इंस्टॉल किया जा रहा है। इधर, रविवार को इंद्रपुरी में 21, दानापुर में 20, गायघाट में 13, कंकड़बाग में 5, कुम्हरार में 5, फुलवारीशरीफ में 5 कदमकुआं में 3, संपतचक में 3 कोरोना मरीज मिले हैं।

पीएमसीएच में रविवार को 414 सैंपल की जांच में 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें दो डॉक्टर और 15 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। शनिवार को 405 सैंपल की जांच में 54 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें दो डॉक्टर व 15 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए थे। आईजीआईएमएस में रविवार को 399 सैंपल की जांच में 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को 56 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें संस्थान एक डॉक्टर, एक टेक्नीशियन और दो मरीज संक्रमित मिले थे।

कंटेनमेंट और बफर जोन में चलाया गया जांच अभियान

जिले में रविवार को एंटीजन किट से 3528 लोगों की जांच हुई है। इसमें 185 पॉजिटिव मिले। पाटलिपुत्र कंटेनमेंट जोन में तीन दिनों में 186 लोगों की जांच की गई है। इसमें 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। कंकड़बाग स्थित बफर जोन में 50 लोगों की जांच हुई है। इसमें एक पॉजिटिव मिला। फुलवारी और संपतचक इलाके में 196 लोगों की जांच हुई है। यहां 15 पॉजिटिव मिले। सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी कंटेनमेंट जोन में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने इलाके में कोविड-19 के मानक का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से दनारा में शिविर लगा कर 274 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 13 संक्रमित पाए गए। वहीं मोरियावां पंचायत भवन में 231 लोगों की जांच में 3 लोग पॉजिटिव मिले। फतुहा में 33 लोगों को कोरोना जांच की गई, जिनमें केवल एक पॉजिटिव पाया गया। इधर, पीएचसी में पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। डाॅ सुधा शंकर राय ने इसकी जानकारी दी।

छपरा के डॉक्टर समेत 15 की माैत, 49 डिस्चार्ज

एम्स में पिछले दाे दिनाें के दाैरान 13 कोरोना मरीजाें की माैत हाे गई। वहीं 40 मरीजाें काे छुट्टी दी गई। मृतकों में छपरा के चर्चित सर्जन डाॅ. आनंद शंकर शामिल हैं। वे 45 साल के थे। उन्हें 8 अगस्त काे एडमिट किया गया था। बताया जा रहा है कि मरीजाें का इलाज करने के दाैरान वे संक्रमित हुए थे। डिस्चार्ज होने वालों में पटना के हड्डी राेग विशेषज्ञ डाॅ. आरएन सिंह और उनकी पत्नी शामिल हैं। एनएमसीएच में दो काेराेना मरीज की मौत हाे गई। मृतकाें में गौरीचक की सुगिया देवी और बक्सर के श्रीकांत पांडे शामिल हैं। उधर स्वस्थ हुए नौ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अबतक स्वस्थ हुए 1412 मरीजों को एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बख्तियारपुर में काेराेना की जांच करते टीम।

Post a Comment