![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/19/56_1597794844.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/19/56_1597794844.jpg)
जिले में कोरोना से चौथी मौत हो गई है। मंगलवार को एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। इस बाबत एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के समाचक मुहल्ला निवासी 85 वर्षीय सुमित्रा देवी की मौत कोरोना के कारण हो गई। इस मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं,संक्रमितों के मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है मंगलवार को 35 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1501 हो गयी है। हालांकि इसमें 1003 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि जिले में 485 केस एक्टिव हैं। जिसमें 443 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है, जबकि 42 लोगों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रखे गए हैं सभी संक्रमित मरीजों को टेलीमेडिसिन के द्वारा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।
बरबीघा में कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हुआ
बरबीघा में मंगलवार को कोरोना से दूसरी मौत की खबर ने एक बार फिर से शहरवासियों को झकझोर दिया है। जानकारी के अनुसार सामाचक मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय वृद्ध महिला सुमित्रा देवी की मौत कोरोना से हो गई है। करीब 10 दिन पूर्व सुमित्रा देवी के घर में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन सभी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक के पुत्र हिंद प्रसाद ने बताया कि उनकी मां का निधन कोरोना के कारण हुआ है।
क्षेत्र में दूसरी मौत होने के बाद शहरवासियों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले शहर के चांदनी चौक स्थित एसबीआई में कार्यरत हवलदार कृष्णा सिंह, खांड पर मुहल्ले निवासी नित्यानंद पांडेय एवं बरबीघा के बुल्लाचक निवासी सह शिक्षक राजकिशोर सिंह की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। गौरतलब है कि सुमित्रा देवी के पौत्र के द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में कुछ दिन पूर्व इलाज में लापरवाही हुआ जांच को लेकर जमकर हंगामा किया गया था।
बिहार में लॉकडाउन छह सितंबर तक बढ़ा पर जिले में नहीं जारी हुए निर्देश
बिहार में लॉकडाउन को बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिसके लेकर दुकानदारों में उहापोह स्थिति बनी हुई है। वहीं, बाजारों में लगातार भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण कटरा बाजार, चांदनी चौक, दल्लू चौक, बुधौली बाजार सहित अन्य स्थानों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।
लोग अनावश्यक घर से बाहर निकल कर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस के अनुपालन को लेकर जगह-जगह तैनात मजिस्ट्रेट भी महज खानापूर्ति बनकर रह गई है। उनके द्वारा भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोग बिना मास्क के सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
देर रात्रि तक खुलने लगी हैं दुकानें
बिहार सरकार के द्वारा लॉकडाउन में गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकानदारों को विशेष निर्देश के साथ दुकान खोलने का निर्देश दिया गया। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का दिशा निर्देश जारी नहीं किये जाने के कारण अब दुकानदारों देर रात तक दुकाने खोलने लगी है। जिसके कारण बाज़ारों में भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق