कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में बदलाव किया जा रहा है। स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर पटना जंक्शन पर एक ऐसी वेंडिंग मशीन लगाई गई जिसमें पैसे डाल कर यात्री टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन-सर्फ, शैम्पू, ग्लिसरीन आदि खरीद सकते हैं।
इससे पहले मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और सफर में इस्तेमाल के लिए बेडरोल, तकिया, कंबल, टॉयलेट शीट, सेनेटाइजर व मास्क के लिए अलग-अलग ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाई गई थी। दानापुर मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि यात्रियों को ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन से डिजिटली पेमेंट के माध्यम से व प्रोडक्ट की कीमत नगदी रूप से डालने के बाद आइटम का कोड का बटन दबाना होगा।
इसका शुभारंभ स्टेशन डायरेक्टर डाॅ. निलेश कुमार ने किया। कोड का बटन दबाने पर स्वतः संबंधित आइटम उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल 10, 20 व 50 रुपए के प्रोडक्ट्स रखे गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق