घोघा-पंजवारा स्टेट हाईवे-84 काे प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त करने का कार्य बुधवार काे प्रारंभ कर दिया। इस सड़क काे चौड़ीकरण के लिए 376.855 करोड़ की लागत निर्माण कार्य किया जा रहा जिसकी लंबाई 43.35 किमी व चाैड़ाई 10 मीटर है। जिसके निर्माण को लेकर कुर्मा गांव में सड़क किनारे रैयती, सरकारी व केसर-ए-हिन्द जमीन पर बने पक्के मकान आड़े आ रहे। जिसके कारण कई महिनों से निर्माण कार्य कुर्मा गांव में बाधित था। वहीं जमीन खाली कराने को लेकर कई बार अंचाधिकारी द्वारा नाटिस करते हुए मकान में मार्किंग भी कर दिया गया था।
बाबजूद लोग सरकारी व केसर-ए-हिन्द जमीन को खाली नही कर रहे थे। जिसे लेकर बुधवार को सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी कुर्मा गांव पहुंचे गये। एसडीओ मनोज कुमार चाैधरी, अपर एसडीएम संतोष कुमार व एसडीपीओ दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुर्मा में सड़क किनारे सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया। इस दौरान कई पक्के मकान को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
जानकारी देते हुए सीओ हंसनाथ तिवारी ने बताया कि कुर्मा गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर घर बना लेने के कारण सड़क निर्माण कार्य में बाधा हो रही थी। वहीं सड़क चाैड़ीकरण के दौरान कुल 69 घर को तोड़ा जाना है। हलांकि निर्माण कार्य के दौरान 20 लोगों के रैयत मकान है। वहीं शेष 49 लोगों में से 21 लोगों ने रैयती जमीन को लेकर अपर समाहर्ता के पास मामला गया था जिसमें से तीन लोगों के दावे को स्वीकार करते हुए हुए शेष दावे को खारीज करते हुए अतिक्रमित माना गया।
सीओ ने बताया कि इन 23 लोगों के जमीन को अधिग्रहण करने को लेकर सरकारी दर पर मुआवजा दिये जाने के बाद इनके मकान को तोड़ा जायेगा। शेष 46 लोग जो सरकारी व केसर-ए- हिन्द जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाये है उसे हटाया जा रहा है। ताकि सुचारू रूप से सड़क चाैड़ीकरण का कार्य हो सके। इस कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट आईसीडीएस डीपीओ रिफत अंसारी, रजौन बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, धोरैया बीडीओ अभिनव भारती, थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق