एनएच 722 के मकेर बाईपास पर ट्रैक्टर के पलटने से दो लोग दब गए। जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। आगे चल रहे एक ट्रैक्टर जिसपर दो सगे भाई सवार थे। उसके पीछे से आ रहे दूसरा ट्रैक्टर ने ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में पहले ट्रैक्टर से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार दोनों भाई दब गए।
जिसे देख घटना के पास मौजूद ग्रामीणों ने तेजी दिखाते हुए ट्रैक्टर को सीधा कर दबे युवक को बाहर निकाला एवं उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक गौरी टोला गांव के अवधेश राय का दो लड़का विपिन कुमार एवं अखिलेश कुमार है। जिसमे विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसका भाई अखिलेश मामूली रूप से घायल है। वहीं ठोकर मार भाग रहे ट्रैक्टर को फुलवरिया नहर के पास पीछा कर ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया शैलेश शर्मा के सहयोग से पकड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق