जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में नगर निगम सफल नहीं हो पा रहा है। शहर के सिकंदरपुर, बीबीगंज, कालीबाड़ी रोड, मिठनपुरा अाैर गन्नीपुर इलाकों में भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। दूसरी ओर, शहर से सटे कोल्हुआ पैगंबरपुर के लाेगाें की परेशानी दूर करने वाला भी कोई नहीं है। करीब 10 हजार की आबादी बारिश के पानी में घिरा हुअा है। मोहल्ले में बाढ़ जैसे हालात हैं। हर गली में पानी लगा हुआ है। सत्संग नगर के संजय सिंह बताते हैं कि बारिश के पानी में ऐसी स्थिति हो जाएगी, किसी ने यह साेचा तक नहीं था।

सत्संग नगर, बजरंग विहार अाैर एकता नगर इलाकों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। सतीश पांडेय पूछते हैं- मुजफ्फरपुर शहर में इस नारकीय स्थिति के लिए आखिर कौन जवाबदेह है? बेशक यह निगम क्षेत्र नहीं है, लेकिन थाना ताे अहियापुर ही है। यहां दो-चार दिन नहीं, एक माह से जमा पानी सड़ कर अब काला पड़ गया है। महकने लगा है। इधर, निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ठाकुर के अनुसार कालीबाड़ी रोड समेत शहर के पूर्वी इलाके में अब भी कई जगह जलजमाव है। रामबाग चौरी, चूनाभट्टी इलाके में जलजमाव नाला पर अतिक्रमण की वजह से है।

निगम अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी अभियान नहीं चला पा रहा है। इसीलिए यह स्थिति बनी है। स्टेशन रोड और मोतीझील के बीच धर्मशाला चौक पर 2 माह से जलजमाव है। मिठनपुरा की गलियों से अब भी पानी नहीं निकल पाया है। बीबीगंज, आनंदपुरी व सुभाष नगर इलाके में जलजमाव से लोग परेशान हैं।

निगम क्षेत्र से लेकर शहर से लगते पंचायत क्षेत्रों में भी बदतर हो रहे हैं हालात

उच्च क्षमता वाला पंप लगाया
नगर निगम शहर के विभिन्न इलाकों से पानी निकालने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। मंगलवार को भी 85 एचपी क्षमता का पंप बेला इलाके में लगाया गया। कालीबाड़ी रोड में कटर से स्लैब काट कर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

3 अंचल निरीक्षकों से मांगा जवाब, बहलखाना प्रभारी का वेतन रोका

शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा ने मंगलवार की शाम 4 घंटे समीक्षा बैठक की। इसमें तीन अंचल निरीक्षकों की लापरवाही सामने आने के बाद उनसे जवाब तलब किया। सफाई को लेकर समय पर संसाधन मुहैया नहीं कराने के कारण बहलखाना प्रभारी राम लखन सिंह का वेतन बंद कर दिया गया। साफ-सफाई व जलजमाव की समस्या को लेकर तीनों उप नगर आयुक्तों को 16- 16 वार्ड में मॉनिटरिंग की जवाबदेही दी गई। एक माह पहले नगर आयुक्त के पंकज मार्केट में जलजमाव से निजात के लिए जिन बिंदुओं पर निर्देश दिया, उनमें ज्यादातर का अनुपालन नहीं हुअा। इसलिए अंचल निरीक्षक रवि कुमार से जवाब तलब किया गया है।

कालीबाड़ी रोड में जलजमाव खत्म करने के लिए शनिवार की रात नगर आयुक्त ने जो जवाबदेही अंचल 5 के निरीक्षक अंजनी कुमार को सौंपी उस पर भी अमल नहीं हुअा। उनसे भी जवाब तलब किया गया है। कल्याणी के अंचल निरीक्षक को बैठक में फटकार भी लगी। नगर आयुक्त ने कहा कि उनके भ्रमण के दौरान खराब सब्जियां दुकानदारों के द्वारा नाले के मुंह पर डाल देने की बात सामने अाई। उठाव नहीं हाेने से सड़ी सब्जियां नाले में जाने से नाला जाम होता है। वह रात 1 बजे भ्रमण कर रहे हैं, ताे अंचल निरीक्षकों और बाकी जवाबदेह पदाधिकारियों को भी ड्यूटी करनी होगी।

लोग बाइक के साइलेंसर में लगा रहे अतिरिक्त पाइप

जलजमाव की समस्या को देखते हुए बाइक सवार जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं। साइलेंसर में पानी घुसने से मोटरसाइकिल बंद नहीं हाे, इसलिए साइलेंसर में अतिरिक्त पाइप लगा उसे सीट या कैरियर से बांध ले रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waterlogging at Kolhua Prophetpur a month later; Now water has started rotting, there is an increasing risk of spreading diseases

Post a Comment