नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) के वर्ष 2012-13 में किसानों की मासिक आय पर किए सर्वेक्षण के अनुसार बिहार के किसानों की आय मात्र 3558 रुपए है जबकि देश में औसत 6426 रुपए है। बिहार समेत पांच ऐसे राज्य हैं जहां के किसानों की आय राष्ट्रीय औसत से कम है। पंजाब के किसानों की आय सर्वाधिक 18059 रुपए है।
पहले चरण में 1065 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में सामने आया कि 42 ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका पेशा किसानी है। 93 अन्य प्रत्याशी हैं जिन्होंने कृषि को अन्य व्यवसाय के साथ पेशा बताया है। 42 प्रत्याशी जो खेती करते हैं, उनमें सबसे अधिक कृषि जमीन 29.39 एकड़ औरंगाबाद से भाजपा उम्मीदवार रामाधार सिंह के पास है। दूसरे नंबर पर जमालपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह के पास 27.75 एकड़ जमीन है। तीसरे नंबर पर मोकामा से जदयू के प्रत्याशी राजीव लोचन नारायण सिंह के पास 22.5 एकड़ जमीन है।
2 प्रत्याशियों का पेशा खेती, लेकिन जमीन नहीं
42 में से 2 प्रत्याशी ऐसे जिन्होंने कहा खेती ही पेशा है। पर उनके पास कृषि भूमि नहीं। अचल संपत्ति भी शून्य है। ये हैं चकाई से भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के मो. तबरेज अंसारी और बाढ़ से रालोसपा के उम्मीदवार राकेश सिंह।
औसत जमीन 4.47 एकड़ और संपत्ति 1.25 करोड़
42 उम्मीदवारों के पास औसत कृषि योग्य 4.47 एकड़ है पर औसत संपत्ति 1.25 करोड़ है। अतरी से रालोसपा उम्मीदवार अजय सिन्हा की संपत्ति सबसे अधिक 9,09,72,000 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق