पूर्व मध्य रेल से संचालित होने वाली 11 जोड़ी यानी 22 पूजा स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी किया गया है। इससे पहले चार पूजा स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल जारी किया गया था। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आवश्यतानुसार और ट्रेनों का परिचालन हो सकता है।
- 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक रविवार व बुधवार को और 03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल 22 अक्टूबर से 30 नवबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार चलेगी। इनका ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 22355/22356 के समतुल्य होगा।
- 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को और 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को चलेगी। इनका ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 12355/12356 के समतुल्य होगा।
- 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर स्पेशल 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को और 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इनका ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 12395/12396 के समतुल्य होगा।
- 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को और 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इनका ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 22351/22352 के समतुल्य होगा।
- 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इनका ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 12351/12352 के समतुल्य होगा।
- 03259 पटना-मुंबई स्पेशल 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को जबकि 03260 मुंबई-पटना स्पेशल 23 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। इनका ठहराव व समय नियमित गाड़ी संख्या 82355/82356 के समतुल्य होगा।
- 02741 वास्कोडिगामा-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और 02742 पटना-वास्कोडिगामा सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। इनका ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 12741/12742 के अनुसार होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق