विधान परिषद की पटना स्नातक और पटना शिक्षक सीट के लिए मतदान 22 अक्टूबर की सुबह 8 से शाम 5 बजे तक हाेगा। इसके लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम समाप्त हाे गया। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इसमें पटना, नालंदा और नवादा जिले शामिल हैं। तीनों जिलों में स्नातक के लिए 181 और शिक्षक सीट के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग हाेगी। इसकी मॉनिटरिंग चुनाव आयोग कार्यालय और पटना प्रमंडल के कंट्रोल रूप से होगी। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग हाेगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों से मतपेटिका मीठापुर स्थित आर्यभट्ट विवि के परीक्षा भवन में बने स्ट्रांग रूम में लाकर जमा की जाएगी। यहां भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 12 नवंबर को यहां मतगणना होगी। मौके पर आईजी संजय सिंह, डीएम कुमार रवि उपस्थित थे।
अपनी गाड़ी से जा सकेंगे वाेट डालने
मतदान के दिन पटना स्नातक और पटना शिक्षक के वोटर अवकाश पर रहेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त ने विधान परिषद के वोटरों से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर निजी गाड़ी से जाने की सुविधा है। 200 मीटर पहले गाड़ी खड़ी कर मतदान कर सकेंगे। मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई है।

मतदान के लिए वैकल्पिक पहचान पत्र
ईपिक के अलावा आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सरकारी नौकरी वालाें के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी आईकार्ड, सदन द्वारा जारी एमपी, एमएलए और एमएलसी का आईकार्ड, शिक्षा विभाग या स्कूल से जारी शिक्षकों का आईकार्ड, स्नातक पास करने वाले कॉलेज का आईकार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Noise for campaigning for two seats of Legislative Council, polling yesterday, paramilitary forces deployed at all 261 polling stations

Post a Comment