बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच अभियान में जुटी सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जीराे माइल पटना से मंगलवार को 9 ट्रकों में भरकर लाए गए रेडीमेड गारमेंट्स जब्त किया है। ये गारमेंट्स पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे। इनसकी कीमत 70 से 75 लाख रुपए आंकी गई है। तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आई है कि बिना जीएसटी पेमेंट के रेडीमेड गारमेंट्स को इन ट्रकों में भरकर लाया जा रहा था।
ट्रांसपोर्ट और माल बुक कराने वाले से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रेडीमेड गारमेंट्स को बिना इनवॉइस तथा ई-वे बिल के लाया जा रहा था। सेंट्रल जीएसटी की टीम इसकी तफ्तीश में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों द्वारा लगातार गाड़ियों की जांच एवं गोदामों की चेकिंग की जा रही है। इसका उद्देश्य वैसे सामान को पकड़ना है, जिनका चुनाव में गलत तरीके से इस्तेमाल हो सकता है। इस कड़ी में एक ट्रक शराब भी जब्त की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق