दूसरे चरण में पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्राें से शुक्रवार को 89 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। बांकीपुर से कांग्रेस से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा और पटना साहिब से कांग्रेस के प्रवीण सिंह ने पर्चा भरा।
जबकि, पहले नामांकन करने वाले दीघा के भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया, कुम्हरार के भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा, दानापुर के राजद प्रत्याशी रीतलाल राय, मनेर के निर्दलीय उम्मीदवार श्रीकांत निराला, पटना साहिब से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्याशी मो. मसुद कुरैशी और भारतीय सब लोग पार्टी के योगेश कुमार शुक्ला, बख्तियारपुर से जाप के पुरुषोत्तम कुमार ने शुक्रवार को दोबारा आवेदन किया।
फुलवारीशरीफ से भाजपा से बगावत करते हुए सुरेश पासवान ने लाेजपा के टिकट पर नामांकन किया। फिलहाल वह प्रदेश भाजपा एससी-एसटी प्रकाेष्ठ की कार्यसमिति के सदस्य थे। वे फुलवारीशरीफ प्रखंड के प्रमुख और जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं भाजपा का दामन छाेड़ कमलेश कांत चाैधरी ने भारतीय लाेक चेतना पार्टी से नामांकन किया।
चाैधरी भी फुलवारीशरीफ प्रखंड के प्रमुख रह चुके हैं। वे भाजपा पटना ग्रामीण के महामंत्री थे। सभी 9 विधानसभा क्षेत्राें से कुल 216 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार बांकीपुर, वहीं सबसे कम पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में हैं। बांकीपुर से 32 व पटना साहिब से 16 उम्मीदवार हैं।
व्यवसाय के साथ नौकरी करते हैं लव, आपराधिक केस नहीं
बांकीपुर के कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा के पास कुल चल संपत्ति 93 लाख 44 हजार 531 रुपए और अचल संपत्ति 1 करोड़ 75 लाख रुपए है। इनके पास नगद 2 लाख 20 हजार 21 रुपए, मोटर वाहन, बैंक में 26 लाख 47 हजार 506 रुपए है। एफिडेविट के मुताबिक कोई आपराधिक मामला नहीं है। आय का स्रोत व्यवसाय और प्राइवेट नौकरी की सैलरी है।
प्रवीण सिंह के पास पेट्रोल पंप, पत्नी के पास 400 ग्राम साेना
पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह के पास पेट्रोल पंप है, जिसमें 27.50 लाख रुपए का निवेश है। उनकी पत्नी के पास 20 लाख का 400 ग्राम सोना है। उनकी सकल संपत्ति 39 लाख 6 हजार रुपए और पत्नी के नाम पर 21 लाख 42 हजार 600 रुपए की है। पत्नी के नाम से एग्जीबिशन रोड स्थित जगदीश इन्क्लेव में फ्लैट है और कृषि योग्य भूमि 2 एकड़ है।
लेट पहुंचे तीन उम्मीदवार नहीं कर सके नामांकन
निर्धारित समय के बाद नामांकन करने पहुंचे विनाेद कुमार, मदन कुमार और आशीष कुमार नामांकन नहीं कर पाए। तीनाें के नामांकन नहीं हाेने पर समर्थकाें ने प्रखंड कार्यालय गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सीओ और थाने की पुलिस माैके पर पहुंची और उन्हें शांत कराया।
इन्होंने किया नामांकन
- बांकीपुर : कांग्रेस-लव सिन्हा, युवा बिहार सेना-संतोष कुमार साह, जनता दल राष्ट्रवादी-नीतेश कुमार, भारतीय सब लोग पार्टी-सुरभि सिंह, जनहित दल-सहजादा रफी अहमद, पब्लिक मिशन पार्टी-अरविंद कुमार सिंह, ऑल फारवर्ड ब्लॉक-प्रवीण कुमार सिन्हा, बहुजन न्याय दल-पीयूष कांत सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-सुशील कुमार सिंह, शोषित समाज दल-सुबोध कुमार, राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी-साहबाजुल हक, सर्वजन पार्टी भारत-राधेश्याम गुप्ता, निर्दलीय-जय लक्ष्मी, प्रभाकर कुंवर, कौशल किशोर पांडेय।
- दीघा : जनतांत्रिक विकास पार्टी-राज कुमार, लोक जन पार्टी सेक्युलर-अनिल पासवान, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-जयप्रकाश राय, भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक-त्रिलोकी सिंह, राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी-सुधीर कुमार श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल लीग-शिवेंद्र नरायण वर्मा, जागरूक जनता पार्टी-अक्स्हो कुमार। बुधवार को नामांकन करने वाले भाजपा के संजीव चौरसिया ने भी आवेदन दिया है।
- कुम्हरार : जनता दल सेक्युलर-फजुल अहमद, राष्ट्रीय सभा दल-अशोक कुमार केशरी, संयुक्त किसान विकास पार्टी-ब्रजेश्वर प्रसाद, सर्वजन पार्टी भारतीय-कृष्णनंदन साह, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस-अनिता देवी, प्लूरल्स-कुमार रौनक, लोकतांत्रिक लोकहित पार्टी-तपेंद्र नारायण, जन संघर्ष विराट पार्टी-विकास कुमार, भारतीय जनतांत्रिक जनता दल-अब्दुल सुभान, अपना किसान पार्टी-अरुण कुमार मेहता, निर्दलीय-विवेक शंकर, खुर्शीद आलम। बुधवार को नामांकन करने वाले भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा ने भी आवेदन दिया।
- पटना साहिब : कांग्रेस-प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी-जगदीप प्रसाद वर्मा, नेशनल जागरण पार्टी-अमर नाथ गुप्ता, निर्दलीय-दया सिंह, रणधीर कुमार शामिल। गुरुवार को नामांकन करने वाले जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के मो. मसुद कुरैशी और भारतीय सब लोग पार्टी के योगेश कुमार शुक्ला ने भी आवेदन किया।
- फुलवारी : लोक जनशक्ति पार्टी-सुरेश पासवान, भारतीय आम अवाम पार्टी-सत्यम कुमार रजक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-सुरेंद्र पासवान, राष्ट्रीय जागृति पार्टी-कैलाश पासवान, द प्लूरल्स पार्टी-रवि कुमार, भारतीय लोक चेतना पार्टी-कमलेश कांत चौधरी, निर्दलीय-निकेश कुमार, मनोहर प्रकाश चौधरी, सुनैना देवी, प्रतिमा कुमारी, रामनाथ राम, अमर पासवान।
- दानापुर : भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी-सूरज देव राय, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-मनोज कुमार सिन्हा, प्लूरल्स पार्टी-अमरनाथ राय, लोकजन पार्टी सेक्युलर-शंभू शर्मा, असली देशी पार्टी-रामजी राय, जय महाभारत पार्टी-राजकिशोर प्रसाद सिंह, निर्दलीय-गणेश राय, सोनू कुमार, सूरज प्रसाद, टिंकू कुमार यादव, श्याम रजक, अजय कुमार। मंगलवार को नामांकन करने वाले रीतलाल राय ने शुक्रवार को भी आवेदन दिया।
- मनेर : जनता पार्टी-देवेंद्र यादव, पोपुलर्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक-रंजन सिंह, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक-चौधरी ब्रह्म प्रकाश सिंह, शिवसेना-रविंद्र कुमार, निर्दलीय-कामेश्वर कुमार। बुधवार को नामांकन करने वाले निर्दलीय श्रीकांत निराला ने शुक्रवार को भी आवेदन दिया।
- फतुहा : पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेट्रिक-दीनानाथ पासवान, स्वाभिमान पार्टी-श्याम कर्ण मिस्त्री, जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक-सच्चिदानंद सिंह, भारतीय पंचायत पार्टी-विनय कुमार, लोक प्रिया समाज पार्टी-सुखदेव पंडित, संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी-गजेंद्र कुमार, द प्लूरल्स पार्टी-अजीत कुमार सिंह, मानववादी जनता पार्टी-उत्तम कुमार, निर्दलीय-राकेश शर्मा, गजेंद्र कुमार, शक्ति पासवान।
- बख्तियारपुर : निर्दलीय-नागेश्वर राय, दिलीप कुमार यादव, सरिता देवी, संजीत राय, किरन देवी, कुंदन कुमार, कृष्णा प्रसाद, शिव कुमार सिंह, नरेश कुमार, शंभू सिंह। गुरुवार को नामांकन करने वाले जाप के पुरुषोत्तम कुमार ने भी आवेदन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق