विधानसभा चुनाव काे लेकर पटना जिले से सटे जिलाें की सीमाओं पर चेकपाेस्ट बनाए गए हैं। सीमा और इससे सटे करीब 40 चेकपाेस्टाें पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह ने थानेदाराें काे अादेश दिया है कि चेकपाेस्ट पर कड़ी निगहबानी रखी जाए।
इसमें किसी तरह की लापरवाही न हाे। सीमा से सटे इलाकाें में गश्त तेज की जाए ताकि काेई भी अपराधी या असामाजिक तत्व पटना जिले में प्रवेश न कर पाए। शुक्रवार को आईजी ने बाढ़ एएसपी के साथ बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्राें में अबतक की गई सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा भी की।
शिकायत मिलने पर दबंगों पर शिकंजा कसा जाए
आईजी ने कहा कि हर हाल में चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराना है। इसके लिए हर स्तर पर चौकसी बरती जाए। जिन मामलों में अपराधी फरार चल रहे हैं, उन्हें हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजें। गरीब मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शिकायतों की अनदेखी की गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही आईजी ने बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने अभिलेखों का भी जायजा लेते हुए फाइलों के उचित रखरखाव का आदेश दिया। उन्हाेंने कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाने का भी निर्देश दिया।
पुलिस-सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च
पटना पुलिस ओर सीआरपीएफ के जवानों ने कदमकुआं, गांधी मैदान और पीरबहाेर थाना इलाका के दर्जनाें माेहल्लाें में फ्लैग मार्च किया। टाउन डीएसपी टाउन डीएसपी सुरेश कुमार, गांधी मैदान थानेदार रणजीत वत्स, पीरबहोर थानेदार रिजवान अहमद व कदमकुआं थानेदार के नेतृत्व में जवानों ने लाेगाें से भयमुक्त हाेकर मतदान करने की अपील की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق