करोड़ीचक में बुधवार को देर रात शादी समारोह में शामिल होने गए वेटर अभिषेक कुमार उर्फ छोटू की गाेली मारकर हत्या के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभिषेक के चाचा जानकी प्रसाद ने बयान में कहा है कि गांजा और शराब का विरोध करने पर उसकी हत्या हुई है।
इस मामले में राकेश यादव और उसके पुत्र अमित कुमार उर्फ कल्लू, सतेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार, दीपक महतो, अनुराग राज को नामजद आराेपी बनाया गया है। सभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने फुलवारीशरीफ के करोड़ीचक, बहादुरपुर, खसरूपुर, सालिमपुर और बख्तियारपुर तक छापेमारी की है।
घटनास्थल पर दस साल के एक बच्चे ने गोली मारते हुए युवक को देखा है। पुलिस ने सभी नामजद आराेपियाें की तस्वीर भी उस बच्चे को दिखाई है। बच्चे ने पुलिस के सामने बयान दिया है जब बारात में डांस हो रहा था तभी गोली मारने वाले युवक से किसी बात को लेकर हल्की फुल्की लड़ाई हुई थी।
उसके बाद उसने अभिषेक काे गोली मारी और पैदल फरार हो गया। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि गोली मारने वाले युवक की पहचान हो गई है। 14 नवंबर को गांजा मांगने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनाें ओर से मारपीट भी हुई थी।
14 को वेटर और मुख्य आरोपी के बीच हुई थी मारपीट
14 नवंबर को मुख्य आराेपी राकेश यादव और अभिषेक कुमार उर्फ छोटू के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट का कारण गांजा और शराब निकली। राकेश शराब कारोबारी भी है। मारपीट के मामले में दोनाें पक्षों से थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق