मीठापुर कबीरपंथी आश्रम स्थित सद्गुरु कबीर साईं मंदिर में गुरुवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन हुआ। आश्रम के महंत ब्रजेश मुनि ने कहा सद्गुरु कबीर साहिब ने जीवन दर्शन का सार बताते हुए कहा है- कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोए, ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोए...। इस पद में जीवन का सत्य प्रतिष्ठित है।
जन्म के समय सभी खुशियां मनाते हैं, बधाई गाते हैं किंतु नवजात शिशु रोता है और जो अपने जीवन में कीर्ति करके देह छोड़ता है, वह मरते समय हंसता है और लोग रोते हैं। यह शाश्वत सत्य है। सद्गुरु कबीर साहिब ने कहा है सबका परमात्मा एक है।
सत्संग में महाराष्ट्र से पधारे संत विवेक दास ने ब्रह्मचर्य वृत्त की चर्चा की और कहा कि जो जीवन में ब्रह्मचर्य का पालन करता है तेजस्वी, ओजस्वी व प्रखर बुद्धिशाली होता है। इस दौरान काशी कबीर चौरा मठ से पधारे संत डॉ. रवि भूषण दास, संत प्रसाद दास, संत सुनील दास समेत विधायक रत्नेश सदा और पूर्व विधायक सतीश कुमार ने भी कबीर की वाणी और दर्शन की प्रासंगिकता बताई। मौके पर संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुति रामदेव साह, गजेंद्र और श्रद्धालु महिलाओं ने की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق