स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पटना नगर निगम आम लोगों को जोड़ने की रणनीति बना रहा है। नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि कूड़ा उठाव के लिए जाने वाली टीम सात सवालों पर लाेगाें के जवाब मांग रही है।

इससे निगम काे अपने कार्यक्रमाें का फीडबैक मिलेगा। साथ ही लाेगाें की भागीदारी भी बढ़ाई जा सकेगी। अपने शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में ऊपर ले जाने के लिए वे सहयोग कर सकेंगे। इस वर्ष राजधानी को देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों की सूची में आखिरी 47वां स्थान हासिल हुआ था।

आप शहर की सफाई पर कितने अंक देना चाहेंगे?

  • 1. क्या आप जानते हैं, आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है? पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में आपका शहर कितने स्थान पर था?
  • 2. आप अपने शहर की सफाई पर कितने अंक (0-100) देना चाहेंगे?
  • 3. शहर के व्यवसायिक संस्थानों की सफाई पर कितने अंक (0-100) देना चाहेंगे?
  • 4. क्या निकाय कर्मी आपसे गीला व सूखा कचड़ा अलग-अलग कर मांगते हैं?
  • 5. आप शहर के सार्वजनिक शौचालय की सफाई पर कितना अंक (0-100) देना चाहेंगे?
  • 6. क्या आप जानते हैं कि गूगल पर नजदीकी सार्वजनिक शौचालय को ढूंढ़ सकते हैं?
  • 7. क्या आप जानते हैं कि स्वच्छता एप द्वारा साफ-सफाई संबंधी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं?


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Safai Karamchari and garbage team will ask people questions, corporation is asking 7 questions

Post a Comment