स्थानीय प्रखंड के दारानगर गांव के ग्रामीणों गली में मवेशी बांधे जाने एवम नाली का सफाई नही होने के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। कुछ ग्रामीणों की दबंगई व प्रशासन की लापरवाही के कारण गांव की गलियों मे नाली का पानी बहता है तथा मवेशियों को बांधा जा रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है।
पशुपालक अपने मवेशियों को गली में बांधकर तथा नाद रखकर अतिक्रमण कर रखे है। मवेशी के मल-मूत्र व कचरा को नाली मे ही डाल देते हैं जिससे पानी का बहाव रूक जाता है जिससे गली मे पानी भरा रहता है।
वहीं दूसरी ओर पानी का बहाव यदि होता भी है तो रैयती जमीन को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। पानी बहाव की प्रशासन द्वारा कोई विकल्प नहीं बनाया गया है। पंचायत प्रतिनिधि नाली का निर्माण करते है तो किसी न किसी के रैयती जमीन मे नाली का पानी बहा देते है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को पुरी तरह हवा निकाली जाती है। प्रशासन सोख्ता की व्यवस्था करने में असफल साबित हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق