

धनतेरस के पूर्व से हीं आभूषण के दुकानों पर धनवर्षा होना शुरू हो गया है। ग्राहकों की भीड़ को देख सर्राफा व्यवसायियों की चेहरे पर खूब मुस्कान देखने को मिल रहे हैं। पुरानी जीटी रोड स्थित सासाराम का विश्वसनीय प्रतिष्ठान पूरन ज्वेलर्स में फेस्टिव सीजन को लेकर सोना एवं डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर आकर्षक छूट दिए जा रहे हैं। इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक दुकान खुलते हीं खरीदारी के लिए पहुंच जा रहे हैं।
पूरन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर कर्मनारायण सिंह, भूपेन्द्र सिंह एवं आशीष ने बताया कि त्योहारी सीजन में प्रत्येक डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 15 प्रतिशत छूट दी जा रही है। वहीं सोने के जेवर की खरीदारी पर उतने ही वजन के चांदी के गहने मुफ्त में दिए जा रहे हैं। उक्त ऑफर आगामी छठ तक रहेगा। उन्होंने ने बताया कि पूरन ज्वेलरी शोरूम में सोना, हॉलमार्क व डायमंड के जेवर नये नये डिजाइनों में उपलब्ध है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق