कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों काे दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रणनीति तैयार की जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
बैठक में प्रधान सचिव ने अधिकारियों को अपने जिले में कोरोना वायरस से सबसे पहले लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार करने के लिए कहा। सूची में हर तरह के स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है। प्रधान सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी सबसे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आते हैं।

इसलिए उन्हें सबसे पहले वैक्सीन दिया जाएगा। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार करेगा।

जिले में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 17 स्वस्थ हुए

जिले में गुरुवार को 5033 संदिग्ध लाेगाें के सैंपल कोरोना जांच काे लिए गए। इनमें से 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दिन काेराेना संक्रमण से स्वस्थ हुए 17 लाेगाें काे अस्पताल से छुट्टी दी गई। नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9855 हाे गई है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में गुरुवार शाम 271 कोरोना के एक्टिव मामले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Database of frontline health workers will be ready to give corona vaccine

Post a Comment