ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक पुस्तकालय स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों के महीसा ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री को सचिव तारकेश्वर ठाकुर ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के धान सरकारी दर पर खरीदे के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिसके तहत पटना, नालंदा और भोजपुर मे धान की खरीदारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद के सपनों को पूरा करने में देश के किसानों के साथ हर हाल में खड़ी रहेगी सरकार। इस स्मारक पुस्तकालय स्थल के विकास में हर संभव प्रयास कर मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। सचिव तारकेश्वर ठाकुर ने पूर्व कृषि मंत्री और प्रभारी भोजपुर नागमणी जी ने यहां स्वामी जी के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय स्थापना का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष युगेश्वर प्रसाद सिंह जी ने स्वागत किया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। जिसमे डॉ शशी कुमार सिंह, शिवशंकर तिवारी, धीरेंद्र प्रसाद सिंह थे। कार्यक्रम में रामभद्र सिंह, प्रो गुप्तेश्वर राय, कुमार मंगलम, विजय कुमार चौधरी, भास्कर ठाकुर, प्रवीण सिंह, मणी शंकर सिंह, संदीप कुमार, सुनील दत, रामजन्म सिंह व अन्य लोग शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government is with farmers to fulfill their dreams: Agriculture Minister

Post a Comment