भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने घुसकर कैशियर के केबिन का ड्रावर तोड़ सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया है। इस घटना को लेकर बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के निवासी राहुल कुमार पिता संजय सिंह सदर थाना भभुआ में आवेदन देकर कहा है कि मैं वर्तमान में भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हूं।
बीते 9 तारीख की रात्रि में शाखा का कार्य समाप्त होने के बाद करीब 10 बजे अपने अन्य कर्मचारियों के साथ अपने कमरे पर चला गया। 10 तारीख को सुबह करीब 6.45 बजे शाखा का मेन गेट खोला तो देखा कि अंदर से पूरा अंधेरा था, लाइट जलाने के लिए स्विच ऑन किया गया परंतु लाइट नहीं जला। इसके बाद देखा गया कि एग्झास्ट फैन टूटा हुआ है और कैशियर केबिन में भी ड्रावर को तोड़ दिया गया है जबकि सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
अज्ञात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है। हालांकि बैंक में कैश की कोई चोरी नहीं हुई है। प्रबंधक ने बताया है कि एग्झास्ट फैन को तोड़कर अज्ञात चोर बैंक शाखा में प्रवेश किए है। इस बाबत सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल ने कहा है कि आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment