

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में आमगाछी पंचायत के गरहारा गांव में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं द्वारा तथा बड़ा ईदगाह पंचायत अंतर्गत बड़ा ईदगाह बाजार से युवा एकता संगठन समिति बड़ाईदगाह के द्वारा बुधवार को संध्या कैंडल मार्च का निकाला गया। मार्च गुलनाज खातून को इंसाफ दिलाने के लिए के लिए निकाला गया।
युवाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गुलनाज के दोषियों को फांसी की सजा हो। कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। इस कैंडल मार्च में एआईएमआईएम के प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद तारिक अनवर, पंचायत सचिव फैजान आलम, पंचायत प्रवक्ता मो.अबसार, पंचायत मीडिया प्रभारी तमन्ना, शाहनवाज आलम उर्फ कैप्टन, गरीब नवाज, सहप्रवाज, सकलेन, युवा अध्यक्ष मो नोमान सचिव अलीहसन उपसचिव तहजीब, हारून, दिलनवाज, शाकिर हुसैन, उपस्थित थे। और युवा एकता संगठन समिति के सभी सदस्य इसमें उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق