बगैर पूर्व सूचना के और ट्रेन खुलने से दाे घंटे पहले उत्तर रेलवे ने साेमवार काे मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन काे रद्द कर दिया। ट्रेन खुलने का समय दोपहर बाद दाे बजे था। 12 बजे रद्द हाेने की घोषणा और एसएमएस के जरिए भी सूचना मिलने से यात्री गुस्सा हाे गए।

काेराेना संकट की वजह से 400 से अधिक यात्री डेढ़-दाे घंटे पहले ही जंक्शन पहुंच चुके थे। इन्होंने स्टेशन मास्टर के कार्यालय का घेराव कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरपीएफ के हस्तक्षेप पर यात्रियों काे शांत कराया गया। फिर, पूर्व मध्य रेलवे की पहल पर दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन चलाने की घोषणा हुई।

स्थानीय रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा काे देखते हुए इस ट्रेन के नियत समय से एक घंटा देरी से शाम 3 बजकर 5 मिनट पर जंक्शन के चार नंबर प्लेटफॉर्म से इसे रवाना किया। बावजूद इसके दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। दरअसल, ट्रेन रद्द हाेने की सूचना पर कई यात्री वापस जा चुके थे।

नन इंटरलॉकिंग के कारण रद्द करने की अचानक हुई घोषणा
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लस्कर स्टेशन के आगे नन इंटरलॉकिंग के कारण दोपहर 12 बजे के करीब उत्तर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली 05001 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन काे रद्द कर दिया। इस बीच दोपहर 1 बजे तक इस ट्रेन के 400 से अधिक यात्री जंक्शन पहुंच चुके थे।

अचानक ट्रेन रद्द हाेने की सूचना पर यात्री गुस्सा गए। स्टेशन कार्यालय के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे। स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए आरपीएफ ने मोर्चा संभाला। उधर, परिचालन विभाग ने यात्रियों की भीड़ काे देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के संबंधित अधिकारियों काे मामले से अवगत कराया।

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम ने उत्तर रेलवे से इस मामले में वार्ता की। उसके बाद देहरादून के बजाय लस्कर तक इस ट्रेन काे चलाने पर सहमति बनी। दोपहर डेढ़ बजे निर्णय लिया गया कि यह ट्रेन लस्कर तक जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The announcement to open half an hour earlier; Late to open for one hour, many missed the train

Post a Comment