बीडीओ महेश चंद्र ने बुधवार को तरौरा गोपालपुर पंचायत में नल-जल योजना की जांच की। जांच में लोगों ने बताया कि वार्ड 11 में नल से जल की आपूर्ति निर्बाध रूप से नहीं हो रही है। महीने में 5 से 10 दिन ही उनलोगों को पानी मिलता है। बीडीओ ने उक्त वार्ड सदस्य को निर्देश दिया कि शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण करें। बीडीओ ने बताया कि अधिकांश वार्डों में मास्टर रॉल, रोकड़बही, योजना बही का संधारण सही तरीके से नहीं किया गया है। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि वार्ड 10 एव 13 का कार्य अपूर्ण है। सिर्फ बोरिंग गाड़ी गई है और पाइप बिछाई गई है। स्थानीय मुखिया को दोनों वार्डों में राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अनाज सिर्फ पैक्स द्वारा वितरण किया जा रहा है। इधर, स्थानीय मुखिया रीना देवी ने बताया कि बीडीओ को 10 अक्टूबर को ही पत्र निर्गत कर वार्ड 10 व 13 में वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन करना था, जो अब तक नहीं हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق