खरीक थाना के तुलसीपुर निवासी सस्पेंड मरंगा थानाध्यक्ष मदन कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा भागलपुर स्थित विजिलेंस कोर्ट में चलेगा। चार दिन पहले पूर्णिया के खजांची हाट थाना में दर्ज एफआईआर (केस संख्या 1/21) की काॅपी और अब तक की जांच रिपाेर्ट विजिलेंस कोर्ट में जमा कराई गई है।
कोर्ट ने आईओ को 18 जनवरी तक चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट जमा करने को कहा है ताकि कोर्ट की सुनवाई शुरू की जा सके। मामले की जांच कटिहार के एएसपी हरि मोहन शुक्ला कर रहे हैं। 2009 बैच के दारोगा मदन पर आरोप है कि उसने वेतन मद से मिली रकम से ज्यादा की संपत्ति नौकरी में रहते हुए बनाई है। मदन पूर्णिया के चर्चित दारोगा रहे हैं। 18 फरवरी 2009 को पुलिस सेवा में आए मदन ने कटिहार से कैरियर की शुरुआत की थी। वे जीआरपी में थे। फिर पटना जीआरपी में गए। राजकीय रेलवे में टर्म पूरा करने के बाद वे पूर्णिया आए और मुफ्फसिल रानीपतरा थाना में योगदान दिया।

यहां से उन्हें थानेदार बनाकर मरंगा थाना भेजा गया था, लेकिन मरंगा में उन्होंने थानेदार रहते हुए लूट की घटना को चोरी में बदल दिया। फिलहाल वे पुलिस लाइन में हैं। आईजी की जांच के बाद एसपी विशाल शर्मा ने उन्हें थानेदारी से हटा दिया था। बताया जाता है कि पूर्णिया में एक फ्लैट की खरीदारी के बाद उनपर जांच तेज हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सस्पेंड मरंगा थानाध्यक्ष मदन कुमार।

Post a Comment