सदर अस्पताल में व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट रही। डॉक्टर, नर्सें और पारा मेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए सभी मरीजों की कोरोना जांच की व्यवस्था धवस्त हो गई। तीन दिन से एंटीजन किट की सप्लाई न होने से कोरोनाकाल में पहली बार डॉक्टरों ने बिना कोरोना जांच किए ही सामान्य मरीजों का इलाज किया। रविवार की छुट्‌टी के बाद सोमवार को अस्पताल खुला तो ओपीडी में 410 मरीज पहुंचे।

उनकी भीड़ देख डाॅक्टरों को जुगाड़ से काम लेना पड़ा। भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के गेट पर ही डंडा लगाकर बैरिकेडिंग करनी पड़ी। इसके बाद जिन मरीजों को छूकर देखना था, उन्हें ही अंदर बुलाया गया। बाकी को गेट से लक्षण पूछे गए और दवा लिखी। आलम यह रहा कि ओपीडी में सुबह 11.10 बजे तक डॉ. अनुपमा सहाय ने 22 महिलाओं की जांच की। पांच मरीजों का एक्स-रे हुआ।

राज्य में ही खत्म हो गए हैं किट

बताया जा रहा है कि बिहार सर्विस मेडिकल कॉरपोरेशन के गोदाम में ही एंटीजन किट नहीं है। राज्यस्तर पर ही यह खत्म हो चुका है। अभी मरीजों की मांग के अनुसार 100 लोगों की आरटीपीसीआर और 50 की ट्रू-नेट जांच हो रही है।

एंटीजन किट खत्म हाे गया है, काॅरपाेरेशन में नहीं है इसलिए हमारे पास भी नहीं आया है। लेकिन मंगलवार काे किट आने की उम्मीद है, इसके बाद पहले की तरह ही जांच हाेने लगेंगे।
- डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सदर अस्पताल की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की भीड़।

Post a Comment