उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि शहर की योजनाएं शीघ्र पूरी हाेंगी। उद्योगों का जाल बिछेगा। सोमवार को बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्हाेंने कहा- उन पर उतना ही अधिकार मुजफ्फरपुर के लाेगाें का है जितना बेतिया का। एक सवाल के जवाब में कहा- भाजपा-जदयू गठबंधन अटूट है।

द राय एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से डिप्टी सीएम के लिए आयाेजित अभिनंदन समाराेह में पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मंत्री रहते हुए उन्होंने शहर के विकास के लिए 16 अरब रुपए की योजनाएं दीं। वाे सभी पेंडिंग हैं। डिप्टी सीएम ने कहा- वाे सब शीघ्र पूरी हाेंगी। वीसी डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा- डिप्टी सीएम के आने से विश्वविद्यालय को अवश्य लाभ मिलेगा।

भाजपा नेत्री पूर्व सीसीडीसी डॉ तारण राय ने कहा कि डिप्टी सीएम के संघर्षों से छात्राएं सीख लें। सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, केदार गुप्ता, पूर्व एमएलसी डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, डॉ. मोनालिसा ने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ ओपी राय, डॉ ममता रानी, फाउंडेशन के महेश राय आदि ने स्वागत किया।

इसके बाद वित्तरहित-संबद्ध डिग्री कॉलेजों की ओर से महासंघ ने ज्ञापन सौंपा।आरएसएस कार्यालय में संगठन पर चर्चा समारोह के बाद डिप्टी सीएम सीधे कलमबाग चौक स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचीं। तकरीबन आधा घंटा तक प्रांत प्रचारक रामकुमारजी के साथ संगठन पर चर्चा की। भाजपा में जाने से पहले वह संघ से जुड़ी रहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विवि सिनेट हाॅल में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलतीं डिप्टी सीएम।

Post a Comment