सरैया थाने के मनिकपुर निवासी बाइक एजेंसी सह पेट्रोल पंप संचालक पुष्कर गौतम को हत्या की धमकी झारखंड के मोबाइल नंबर से दी गई थी। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह साक्ष्य सामने आया है। मामले में सोमवार को व्यवसायी ने सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा व थानेदार अजय कुमार पासवान से भेंट की। उनके भाई ने काजी मोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया। एसडीपीओ ने कारोबारी को धमकी देने वाले को जल्द चिह्नित कर लेने का भरोसा दिलाया।

कहा कि संबंधित फाेन नंबर की सीडीआर निकाल आरोपित की गिरफ्तारी हाेगी। कारोबारी की मां के मोबाइल पर जब धमकी दी गई, उस समय वह माड़ीपुर आवास पर थीं। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह पटना गए थे। तभी मां के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल से लगभग एक दर्जन कॉल कर गाली-गलौज की गई। हत्या करने व बर्बाद करने की धमकी दी गई। पटना से शाम काे घर लौटने पर मां ने सारी बात बताई। फिर मोबाइल नंबर 7858880739 पर फोन किया। पुन: दूसरी तरफ से गाली-गलौज कर हत्या और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी गई।

चार माह में चार डाॅक्टर, तीन बड़े कारोबारी और एक बैंक मैनेजर से मांगी गई रंगदारी

चार माह में जिले के 4 डॉक्टर और 3 बड़े कारोबारी काे काॅल कर जबकि एक बैंक मैनेजर को स्पीड पोस्ट भेज कर रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई। थाने में एफआईआर के बावजूद किसी मामले में अभी तक काेई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिकंदरपुर एफसीआई गोदाम गली के व्यवसायी राकेश कुमार से 20 लाख की रंगदारी मामले में पुलिस ने सिम के आधार पर समस्तीपुर के एक युवक को चिह्नित किया था।

अहियापुर बाजार समिति के अंडा फार्म कारोबारी उपेंद्र कुमार चौधरी से 50 लाख की रंगदारी में मोतिहारी के शातिर की चिह्नित करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है। अब दस दिनों में कांटी स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के सीनियर बैंक मैनेजर एसके गोस्वामी व सरैया के कारोबारी पुष्कर गौतम से रंगदारी मांगे जाने के बाद जिला पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। पहले चार डॉक्टरों काे रंगदारी के लिए जेल से फाेन किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Threatening to kill businessman by calling Jharkhand's number

Post a Comment