शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय व कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे इसे लेकर विद्यालयों में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। ताकि बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन सुनिश्चित किया जा सके। सोमवार से स्कूल खोलने से छात्र-छात्राएं भी काफी उत्साहित हैं।

उनका कहना है कि पिछले साल मार्च से ही स्कूल बंद पड़े हैं। इसके चलते पढ़ाई काफी चौपट हो गई है। मास्क पहनकर ही छात्र-छात्राओं को आना है स्कूल: विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनना जरूरी है। इसके लिए जीविका के माध्यम से छात्र छात्राओं को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों में सेनीटाइजर, हैंड वॉश एवं थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए भी सख्त निर्देश दिया गया है। डीईओ दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के के लिए डेढ़ लाख मास्क की जरूरत है। लेकिन जीविका के माध्यम से 70 हजार मास्क उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे प्रधानाध्यापकों के बीच वितरित कर दिया गया है। ताकि प्रत्येक छात्र छात्राओं को एक-एक मास्क उपलब्ध कराया जा सके।

प्रतिदिन 50 फीसदी विद्यार्थी आएंगे स्कूल
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 4 जनवरी से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 9 से लेकर 12वीं तक, कॉलेजों में अंतिम वर्ष के कक्षाओं व शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जाना है। प्रतिदिन 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ ही कक्षा का संचालन सुनिश्चित करना है। शेष 50 फीसदी विद्यार्थी अगले दिन के कक्षाओं में शामिल होंगे। कक्षा संचालन के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना है। कक्षा में विद्यार्थियों को छह फीट की दूरी पर बैठाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Schools will open today, students are very excited

Post a Comment