राजपुर थाना के चौसा-रामगढ़ स्टेट हाइवे स्थित रामपुर के पास दो साइकिल सवारों को बस ने टक्कर मार दिया।जिसके टक्कर से दोनों साइकिल सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा पहले चौसा पीएचसी पहुंचाया गया।

जहां स्थित गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टूटी पुलिया की मरम्मत व घायलों के इलाज के लिए मुवावजा की मांग को ले चौसा रामगढ़ स्टेट हाइवे को आधे घण्टे तक जाम कर दिया गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे चौसा सीओ ,राजपुर थाना व जन प्रतिनिधियो के पहल पर गुस्साए ग्रामीणों को समझ बुझाकर जाम हटाया गया।

मिली जनकारी के अनुसार नागपुर निवासी राजू खरवार (20 वर्ष) पिता मुन्ना खरवार एवं रंजीत खरवार (16 वर्ष) पिता निरंजन खरवार दोनों साइकिल से रामपुर सब्जी खरीदने जा रहे थे। रामपुर सब्जी बाजार के पास अभी पहुंचने ही वाले थे कि पीछे से आ रही सवारी बस ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।

जिन्हें पीएचसी में पहुंचाने के बाद डॉ द्वारा बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया।वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दोनों युवक रामपुर के पास हाइवे स्थित रामपुर के पास बीच सड़क से आधी पुलियां के टूटने के कारण आये दिन घटनाएं हो रही है।जबकि यह अधिकारियों के ध्यान में भी है।

लेकिन अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में कुम्भकरणी नींद में सोये हुये है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा युवक की इलाज के पैसे व पुलिया मरम्मत की मांग को ले आधे घण्टे तक स्टेट हाइवे को जाम कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंचे जन प्रतिनिधियो व चौसा सीओ नवलकान्त की पहल पर ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।जिसके बाद आवागमन पूर्वत की गयी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cyclist serious from the stumbling of the bus, ill treatment

Post a Comment