मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिले में फर्स्ट फेज में फ्रंटलाइन वर्कराें काे देने के लिए करीब तीन लाख काेराेना वैक्सीन आएगी। सदर अस्पताल में बने डब्ल्यूआईसी में इसे स्टाॅक किया जाएगा। इसके बाद जिलाें काे सप्लाई की जाएगी। मंगलवार को डीआईओ समेत 3 स्वास्थ्यकर्मियों को पटना में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी ट्रेनिंग दी गई।
इंग्लैंड व सिंगापुर से आए सभी 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव: इंग्लैंड व सिंगापुर से लौटे 10 लोगों के लिए गए सैंपल में सभी की रिपाेर्ट काेराेना निगेटिव आई है। 9 लाेगाें की रिपोर्ट रिपोर्ट सोमवार को आई थी, जबकि एक की रिपोर्ट मंगलवार को आई है। मुजफ्फरपुर में विदेश से 16 लाेग आए थे। उधर, जिले में मंगलवार को 4524 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 15 कोरोना पॉजिटिव निकले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment