अब आपको ड्राइविंग लर्निंग लाईसेंस बनवाने के बाद परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए राज्य परिवहन विभाग ने नए आदेश निर्गत कर दिए हैं। इसके बाद अब जिला परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस मिलने की सुविधा भी शुरू हो गई है।
इससे लोगों को समय और पैसे की बचत के साथ ही परिवहन कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बता दें कि लर्निंग लाइसेंस पाना अब और आसान हो गया है। अब टेस्ट के बाद सर्टिफिकेट प्रिंट के लिए आवेदकों को जिला परिवहन कार्यालय में इंतजार नहीं करना होगा। वह टेस्ट देने के बाद कहीं से भी ऑनलाइन प्रिंट निकाल सकते हैं। नये साल से ही यह सुविधा जिले के परिवहन विभाग में लागू हो गयी है।
सुविधा अनुसार कहीं से भी निकाल सकते हैं प्रिंट
नए नियम के अनुसार अब लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदकों को जिला परिवहन कार्यालय में सिर्फ एक बार टेस्ट देने आना होगा। इसके बाद आवेदक अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट कहीं से भी निकाल सकते हैं। अभी तक लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के बाद आवेदकों को प्रिंट लेने के लिए परिवहन कार्यालय में इंतजार करना पड़ता था। सर्टीफिकेट अप्रूवड तथा प्रिंट होने के बाद ही उन्हें प्राप्त होता था। अब इस प्रक्रिया को समाप्त करते हुए नई प्रक्रिया लागू की गयी है।
फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट
अगर ऑनलाइन ड्राईंविग टेस्ट पास कर लिया है तो कुछ माह के बाद फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह टेस्ट फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट इंस्पेक्टर के सामने लिया जाएगा। इस दौरान अपनी गाड़ी जिसके लिए आपने अप्लाई किया है, टू व्हीलर या फोर व्हीलर खुद ले कर जाना होगा। वहीं ड्राइविंग टेस्ट इंस्पेक्टर के निर्देशों के अनुसार आपको इस गाड़ी को चला कर दिखाना होगा। इंस्पेक्टर ड्राइविंग से संतुष्ट हो कर स्वीकृति देता है। उसके बाद ही योग्य घोषित किया जाएगा। उसके बाद आपके घर हैवी ड्राइविंग लाइसेंस आता है।
लोगों की होगी समय की बचत
डीटीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि लोगों की समय की बचत के लिए व बार बार कार्यालय आना न पड़े इसके लिए विभाग के द्वारा यह नई प्रक्रिया लागू की गयी है। जिला परिवहन कार्यालय में यह सुविधा लागू कर दी गयी है।
सहूलियत : ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में पास होने पर तत्काल डिजिटल अप्रूवड हो जाएगा तथा मोबाइल पर लाइसेंस नंबर का मैसेज प्राप्त हो जाएगा। लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन एप्लिकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर जाएगा। सबमिट करने के बाद लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं। और कुछ दिनों बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस मिल पाएगा। आपको अपना रेसीडेंशियल प्रूफ देना होता है।
डीएल : यह है ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया
जब आप ऑनलाइन लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होता है। स्लॉट भरने के बाद एक निश्चित डेट पर आरटीओ ऑफिस जाकर उस तारीख पर ऑनलाइन टेस्ट देना होता है। जब ऑनलाइन लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं, तो फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होता है। एक निश्चित डेट पर डीटीओ ऑफिस जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق