कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इससे संबंधित जो सच्चाई है, दैनिक भास्कर उसे सामने लाने की कोशिश कर रहा है। ताकि, वैक्सीन को लेकर जो भी संदेह या हिचकिचाहट हो, वह समय रहते दूर हो जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति को वैक्सीन की पूरी खुराक लेनी जरूरी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लक्षण खत्म होने के 14 दिन बाद तक वैक्सीनेशन स्थगित करना चाहिए। इससे टीका केंद्र पर दूसरों में वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका को रोका जा सकता है। इसकी पुष्टि डीआईओ डॉ. एसपी विनायक ने की।
कोई कैंसर, मधुमेह, बीपी की दवा ले रहा है तो क्या वह वैक्सीन ले सकता है?
- हां, इनमें से एक या एक से अधिक बीमारी होने पर व्यक्ति को उच्च जोखिम वाली श्रेणी में माना जाता है। उन्हें कोरोना वैक्सीन लेने की जरूरत है।
वैक्सीन कम समय में तैयार किया गया है, क्या यह सुरक्षित है?
-सुरक्षा और प्रभाव के डाटा की जांच के आधार पर मंजूरी के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
क्या वैक्सीन लेना अनिवार्य है?
- कोरोना के लिए वैक्सीन स्वैच्छिक है। खुद की सुरक्षा और बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक जरूरी है।
वैक्सीन की कितनी खुराक कितने दिन के अंतराल पर लेनी होगी?
- पहला डोज लेने के बाद 28 दिनों के अंदर दूसरा डोज लेना होगा।
वैक्सीन लेने के बाद एंटीबॉडी कब विकसित होगी?
- वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के दो सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है।
रजिस्ट्रेशन के समय किन प्रमाण पत्रों की जरूरत होगी?
- वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, जॉब कार्ड आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचानपत्र की जरूरत पड़ेगी।
वैक्सीनेशन के समय यदि आईडी दिखाने में असमर्थ हो तो...?
- फोटो आईडी पंजीकरण और उसके सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
वैक्सीनेशन पूर्ण होने के बाद स्थिति की जानकारी मिलेगी?
- हंा, कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा। वैक्सीन की सभी खुराक देने के बाद एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी उनके नंबर पर भेजा जाएगा।
वैक्सीन लेने के बाद परेशानी होने पर क्या करना होगा?
-वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे तक केंद्र पर ही आराम करने की सलाह दी जाती है। यदि बाद में कोई असुविधा या बेचैनी महसूस होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को सूचित करना चाहिए।
वैक्सीन से कोई दुष्प्रभाव भी?
-जैसा कि अन्य वैक्सीन के साथ होता है, कुछ लोगों में सामान्य दुष्प्रभाव हल्का बुखार, दर्द आदि हो सकता है। राज्यों को कोरोना वैक्सीन से संबंधित किसी दुष्प्रभाव से निपटने के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है।
क्या अपने यहां का वैक्सीन भी दूसरे देशों जितना कारगर है
-बिल्कुल, भारत की कोरोना वैक्सीन उतनी ही प्रभावी होगी जितनी अन्य देशों द्वारा विकसित वैक्सीन।
यदि वैक्सीनेशन के लिए कोई योग्य है तो कैसे पता चलेगा?
-वैक्सीन लेने वाले को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से निर्धारित समय के बारे में संबंधित विभाग द्वारा सूचित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق