काेराेना टीकाकरण में दिव्यांगजनाें काे भी प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। राज्य नि:शक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव काे पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनाें काे शामिल करने का अनुराेध किया है। हालांकि, अब तक की तैयारी में दिव्यांगजनाें के लिए अलग से प्राथमिकता तय नहीं की गई है।

विदेश से लाैटे दाे लाेगाें की रिपाेर्ट काेराेना निगेटिव : इंग्लैंड व सिंगापुर से मुजफ्फरपुर पहुंचे आठ लोगों की आरटीपीसीआर जांच में दो और लोगाें की रिपाेर्ट सोमवार को निगेटिव आई है। इन सभी की जांच एसकेएमसीएच स्थित लैब में कराई गई थी।

डीआईओ और तीन स्वास्थ्य कर्मी आज लेंगे ट्रेनिंग

डीआईओ डॉ एके पांडेय और 3 स्वास्थ्यकर्मियाें जयशंकर प्रसाद, लवली कुमारी व अजय कुमार को मंगलवार से 2 दिन पटना में टीकाकरण की ट्रेनिंग दी जाएगी। लाैटकर ये सभी जिले के पीएचसी-सीएचसी प्रभारियों को ट्रेनिंग देंगे। इसी प्रकार अन्य को ट्रेनिंग मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

Post a Comment