अलीनगर | आगामी 4 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन बुनियाद संजीवनी सेवा के माध्यम से की जाएगी। इसमें प्रखंड के सभी 11 पंचायतों में दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित लोगों को भाग लेकर प्रमाण पत्र बनाने के लिए सूचना देने का काम शुरु कर दिया गया है। शिविर में आने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड व पहचान पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटो के साथ आने को कहा गया है। वहीं छोटे बच्चों के विकलांग होने पर उनका आवासीय प्रमाण पत्र पहले ही बना कर रख लेने को कहा गया है। इससे उस दिन प्रमाण पत्र के तौर पर उनका वह आवासीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सके। इस अवसर पर सीएचसी के प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश व अन्य विभाग के जानकार लोग मौजूद रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment