स्कूल परिसर में बैठक करते अधिकारी एवं ग्रामीण।

भास्कर न्यूज | खगड़िया

अलौली प्रखंड के चेराखेरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय दक्षिणी बोहरवा का ताला अधिकारियों के पहल पर तीन माह बाद खोला गया। बताते चलें कि पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं शिक्षक रमण कुमार के विरुद्ध कई आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विद्यालय के सभी कक्षा में ताला जड़ दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक दोनों शिक्षक को यहां से तबादला नहीं होगा तब तक विद्यालय बंद रहेगा। जिसके कारण ग्रामीणों ने लगातार तीन माह तक स्कूल में पठन-पाठन बाधित रखा। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ अजीत कुमार रौशन, बीएओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, जिप सदस्य गिरीश कुमार, पूर्व मुखिया जगदीशचंद्र बसु, पंचायत समिति प्रतिनिधि शंकर कुमार, प्रवीण कुमार, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार आदि विद्यालय पहुंच ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी तथा घंटों देर तक विद्यालय में पंचायत के बाद अधिकारियों एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से विद्यालय का ताला खुलवाया गया।

वहीं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विद्यालय में सही तरीके से पठन-पाठन का आश्वासन दिया गया। बीडीओ ने बताया कि एक प्रखंड शिक्षक को वहां से हटाया गया सहायक शिक्षक सच्चिदानंद को विद्यालय का प्रभार दिया गया है तथा तत्काल प्रधानाध्यापक संजय कुमार के तबादले को लेकर जिला को पत्र लिखा गया है। वहीं तीन माह बाद विद्यालय का ताला खुलने से स्कूल के छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी गई।

26 से छात्र-शिक्षक व अभिभावक शिक्षा अदालत में रखेंगे समस्याएं

खगड़िया | जिला शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। अब शिक्षा विभाग सभी प्रखंडों में 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक शिक्षा अदालत का आयोजन कर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान करेगा। इसके आयोजन से जहां छात्रों और उनके अभिभावकों को अपनी बात अधिकारियो तक पहुंचाने में मदद मिलेगी वहीं शिक्षक भी अपनी अपनी समस्या से उनको अवगत करा सकेंगे। बता दें कि यह अनोखे आयोजन का फैसला जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने की है। जिसके जरिए समस्याओं को ऑन द स्पॉट निबटारा करने सहित शिकायतों को भी सुना जाएगा।

डीईओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि शिक्षा अदालत का मतलब शिक्षा को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों की बातों को सुनने के साथ शिक्षकों को होने वाली समस्या को जानना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी समाधान ऑन द स्पॉट हो सकते हैं उसे वहीं निबटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अदालत मे सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीआरसीसी, बीआरपी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहित संबंधित प्रखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद होंगे।

सभी प्रखंडों में 26 दिसंबर से आयोजित शिक्षा अदालत में जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं 19 जनवरी को आयोजन होने वाले मानव शृंखला को लेकर चर्चा किया जाएगा। डीईओ ने बताया कि अदालत मे जर्जर विद्यालय, भूमिहीन विद्यालय की भी समस्या को ऑन स्पाट निष्पादन किया जाएगा। आयोजित होने वाले शिक्षा अदालत की शुरुआत 26 दिसंबर को अलौली से किया जाएगा। 27 दिसंबर को बेलदौर में आयोजन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alauli News - three months later raunak returned to middle school in south boharwa joy was seen in the students

Post a Comment