सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद नगर

बारूण प्रखंड के गठौली पैक्स परिसर में नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित रंजन ने बुधवार को प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजू तिवारी व राकेश कुमार भी मौजूद रहे। इस बैठक में नव निर्वाचित प्रबंध समिति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं जल्द से जल्द धान अधिप्राप्ति के कार्य को शुरू करने का निर्णय लिया गया। पैक्स अध्यक्ष अमित रंजन ने कहा कि सहकारिता विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ किसानों को मुहैया कराया जाएगा। किसानों के द्वारा जो हमें जिम्मेवारी दिया गया है उस पर हर हाल में खरे उतरने का प्रयास करूंगा। बताया कि पंचायत के सभी किसानों से धान की अधिप्राप्ति कराई जाएगी। जिस उम्मीद से हमें जिम्मेवारी सौंपी गई है, इस उम्मीद के साथ किसानों के साथ खरे उतरेंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य धान की अधिप्राप्ति 1815 रुपया व ए ग्रेड धान की अधिप्राप्ति 1840 रुपया के दर से की जाएगी। इस मौके पर प्रबंधक संतोष कुमार, कार्यकरणी सदस्य रामप्रवेश सिंह, अखिलेश सिंह, श्याम सुंदर पांडेय,धनंजय कुमार, रघुबर राम, जितेंद्र साव, प्रमिला देवी, बैजंती देवी सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment