असरगंज | प्रखंड के बिशनपुर भतेड़ी मुख्य पथ में दुल्हर गांव के समीप बेलहरनी नदी के किनारे संवेदक द्वारा निर्माण किए जा रहे लाइनिंग वाल के काम को ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि चूकिं वे लोग वर्षों से नदी किनारे महापर्व छठ मनाते आ रहे हैं। लाइनिंग वाल बन जाने से छठ पर्व नहीं हो पाएगा। कार्यस्थल पर दुलहर गांव के पंचायत समिति सदस्य मुकेश यादव, पूर्व उप प्रमुख नंदकिशोर यादव, चक्रधार यादव, प्रद्मुमन यादव, केदार यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वजों के समय से ही बेलहरनी नदी के पास लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय सहित जिला प्रशासन से सीढ़ी घाट का निर्माण किए जाने की मांग करते हुए संवेदक अजित सिंह को काम करने से रोक दिया। मामले में संवेदक ने कहा कि गाइड वाल का काम रोक दिया गया है एवं ग्रामीण के मांगों को विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment