एजुकेशन रिपाेर्टर | भागलपुर

जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में जिला के करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं शामिल हाेंगे। 19 काे रविवार हाेने के बावजूद सभी स्कूल खुले रहेंगे। मानव शृंखला का निर्माण 11ः30 से 12 बजे तक किया जाएगा। भागलपुर जिले को 360 किलोमीटर मानव शृंखला बनाने का लक्ष्य मिला है। 100 मीटर पर एक लीडर होंगे। एक किमी पर सेक्टर पदाधिकारी एवं 5 किमी पर जोनल पदाधिकारी तैनात रहेंगे। जो बच्चे मानव श्रृखला में भाग लेंगे उन्हें स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशस्ति पत्र देंगे। सभी शिक्षक व हेडमास्टराें की छुट्टी रद्द कर दी गई है। उस दिन एमडीएम में विशेष पकवान बनाए जाएंगे। पांचवीं तक के बच्चे स्कूल के अंदर ही मानव शृंखला बनाएंगे। छठी से 12वीं तक के बच्चाें काे निर्धारित जगह ले जाकर मानव शृंखला में शामिल किया जाएगा। ये सारे निर्देश मंगलवार काे डीडीसी सुनील कुमार ने शिक्षा िवभाग के साथ हुई बैठक में दिए। इसमें प्रखंड स्तर की अनुश्रवण कमेटी काे 20 तक बैठक करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद माइक्राेप्लानिंग की जाएगी, जिसकी समीक्षा 22 दिसंबर काे जिला प्रभारी सचिव करेंगे।

हर पांच किलोमीटर पर रहेंगे जोनल पदाधिकारी

19 जनवरी काे खुले रहेंगे स्कूल, सभी की छुट्टी रद्द, स्कूलाें में एमडीएम में बनेंगे विशेष पकवान

अभिभावक भी हाेंगे शामिल, की जाएगी बैठक

मानव शृंखला में बच्चाें के साथ अभिभावक काे शामिल करने केलिए शिक्षक-अभिभावकाें साथ बैठक की जाएगी। इसमें सीबीएसई स्कूलाें के बच्चाें काे शामिल करने के लिए जल्द ही डीईअाे मधुसूदन पासवान संबंधित स्कूलाेें के साथ बैठक करेंगे। मानव शृंखला में मदरसा, मकतब, संस्कृत विद्यालय के बच्चे भी शामिल हाेंगे। मानव शृंखला से संबंधित हाेर्डिंग लगाया जाएगा अाैर शपथ पत्र भी मुद्रित किया जाएगा।

बच्चाें काे चेतना सत्र में बताया जाएगा पर्यावरण का महत्व

मानव शृंखला में बच्चाें काे शामिल करने से पहले उसका उद्देश्य बताने के लिए स्कूल स्तर पर चेतना सत्र में बच्चाें काे जल अाैर हरियाली के महत्व अाैर जीवन में इनके प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। प्रचार प्रसार के लिए रैली अाैर प्रभात फैरी निकाली जाएगी। शृंखला की तैयारी के लिए स्कूलाें के शिक्षकाें के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी। डीईअाे ने बताया कि सड़क की बाईं अाेर मानव शृंखला बनाई जाएगी जाे पटना से भागलपुर की अाेर बढ़ेगी। बैठक में स्वास्थ्य, साक्षरता, जीविका, एएनएम, अाशा, टाेला सेवक, तालीमी मरकज वाॅलेंटियर्स, साक्षरता कर्मी, बीअारसी अाैर सीअारसीसी की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बीईअाे, सीअारसीसी अपने स्तर पर वर्धित लंबाई पर मानव शृंखला का निर्माण करेंगे। मीटिंग में डीपीअाे सुभाष, असगर अालम खान, जनार्दन बिस्वास, मणिकांत गुप्ता, बीरेंद्र कुमार के अलावा एसएसए के सभी संभाग प्रभारी, बीईअाे अादि उपस्थित रहे।

इन सड़काें से गुजरेगी मानव शृंखला

घाेरघट, बेली ब्रिज, सुलतानगंज कृष्णगढ़ चाैक, तिलकपुर, भवनाथनगर, अकबरनगर, चंपानाला, परबत्ती, तिलकामांझी, जीराेमाइल, सुल्तानगंज, असियाचक, शंभुगंज माेड़, कुर्मा माेड़, सतीशनगर, कटरिया, भागलपुर जीराेमाइल, नवगछिया जीराेमाइल, नारायणपुर व बिहपुर प्रखंड कार्यालय से एनएच 31, खरीक बाजार, तिनटंगा करारी घाट से एनएच 31, गाेपालपुर प्रखंड कार्यालय से तिनटंगा करारी घाट राेड, अकबरनगर से शाहकुंड प्रखंड, भागलपुर उल्टापुल से जगदीशपुर प्रखंड सीमा, कचहरी चाैक से सतजाेरी गाेराडीह, त्रिमुहान से सनाेखर, दिग्धी, घाेघा गाेल सड़क, सन्हाैला, कजरैली, अमनपुर, नाथनगर थाना के पास, सजाैर, हवाई अड्डा, लाेदीपुर, अगरपुर, तिलकामांझी चाैक, प्रमंडलीय अायुक्त कार्यालय, अादमपुर चाैक, नयाबाजार चाैक, साहेबगंज, नरगा, चंपानाला पुल, अलीगंज, गंगटी, दाउदवाट, गनाैल, नारायणपुर, सन्हाैला, धाेरैया, पीरपैंती अादि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment