वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर सेमेस्टर-वन सत्र 2019-21 का नामांकन का पूरा हो चुका है। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि सत्र 2019-21 में लगभग 5197 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। पीजी में 5400 सीटों पर 19 हजार आवेदकों ने आवेदन किया था। हिन्दी, संस्कृत, ऊर्दू, प्राकृत, भोजपुरी व गृह विज्ञान विषयों मेेंं 316 सीटें रिक्त रह गयी। नामांकन प्रभारी प्रो आनंद भूषण पांडेय ने बताया कि बार-बार मेधा सूची प्रकाशित करने के बाद भी इन विषयों में विद्यार्थियों का रुझान नहीं देखा गया। जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पर विराम लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन को लेकर सबसे अधिक आवेदकों ने आवेदन डाला था। दोनों संकाय में नामांकन का कट-ऑफ ज्यादा था। विद्यार्थियों को नामांकन के लिए काफी माथापेची करना पड़ा।

विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगायी जाएगी बॉयोमैट्रिक

नए सत्र 2019-21 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को वर्ग संचालन करना अनिवार्य है। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों का ही परीक्षा फार्म भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब शिक्षक, कर्मचारी के बाद विद्यार्थियों को भी बॉयोमेट्रिक लगानी होगी। इसको लेकर कवायद तेज कर दी गयी है। विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बॉयोमेट्रिक का सहारा लिया जाएगा। कम टू द कैम्पस के दृष्टिकोण से भी यह कदम काफी उचित है।

राशि स्वीकृत होने पर शिक्षक संघ ने प्रशंसा व्यक्त की

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने सरकार से राशि स्वीकृत होने पर प्रशंसा व्यक्त की। फुटाब के अध्यक्ष प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सेवारत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को अप्रैल 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक की राशि विमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 97 करोड़ 84 लाख 27 हजार 680 रुपए की स्वीकृत हुआ है।

अनुदान विमुक्त किए जाने पर फुटाब ने नाराजगी जतायी

सरकार द्वारा चार विश्वविद्यालय को अनुदान विमुक्त किए जाने पर फुटाब (वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) ने नाराजगी जाहिर की थी। संघ ने कहा था कि सभी विश्वविद्यालय को अनुदान विमुक्त किया जाए। सरकार की तरफ से तीन और विश्वविद्यालय को अनुदान की राशि विमुक्त करने के निर्णय को संघ ने स्वागत किया। अब इसकी संख्या सात हो चुकी है। कुछ दिनों में अन्य विश्वविद्यालय की भी राशि विमुक्त कर दिया जाएगा।

28 जनवरी को होगी सेवा संपुष्टि के लिए बैठक

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 28 जनवरी को सेवा संपुष्टि की बैठक होगी। बैठक में गणित, भूगोल, भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषय के 45 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि पर विचार किया जाएगा। गौरतलब हो कि वीर कुंवर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने सातवां वेतनमान एवं नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि सहित अन्य मांगों को लेकर कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी के साथ वार्ता की थी।

कॉलेज में नामांकन के लिए मची रही होड़

आरा। पीजी में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद महाविद्यालय रहा। जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, महिला कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन, एएस कॉलेज विक्रमगंज, एसभीपी कॉलेज भभुआ एवं एमभी कॉलेज बक्सर में नामांकन के लिए होड़ मची रही।

पीजी सेमेस्टर वन 2019-21 के लिए नामांकन हुआ पूरा

पीजी में नामांकन के लिए 19 हजार ने डाला था आवेदन, 5197 छात्रों का हुआ एडमिशन

एजुकेशन रिपोर्टर | आरा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। नए वर्ष में बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को नयी सौगत दी है। अप्रैल 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक के बकाया वेतनादि एवं सेवांत लाभ की राशि विश्वविद्यालय को स्वीकृत कर दिया है। वेतन पुनरीक्षण के आलोक मेें सरकार ने विश्वविद्यालय को वेतनान्तर मद में तीन करोड़ 68 लाख 52 हजार 498 रुपए की राशि स्वीकृत की है। वहीं पेंशन पुनरीक्षण के आलोक में 71 करोड़ 64 लाख 8 हजार 559 रुपए की बकाये सेवांत लाभ की राशि स्वीकृत की है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने बताया कि वेतानादि एवं गैर-वेतनादि मद में 10 करोड़ 85 लाख एक हजार 57 रुपये की राशि विश्वविद्यालय को स्वीकृत की गयी है। सभी अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य यदि प्रत्येक महीने के 25 तारीख तक शिक्षक एवं कर्मचारियों का डाटा विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेज देंगे तो विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक माह 5 तारीख तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - for vksu the department approved an amount of 10 crore 85 lakhs in salary and non salary items

Post a Comment