खवासपुर ओपी की पुलिस ने महुली घाट पास यात्री शेड के समीप से 110 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर पटना शहर के पत्रकार नगर निवासी श्रवण प्रसाद का पुत्र गुड्डू कुमार और कृष्णा प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार है। पुलिस ने शराब ढोने के प्रयोग में लाई गयी एक यामाहा बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के तरफ से भारी मात्रा में आरा की तरफ शराब जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी महत्वपूर्ण रास्ते पर सिपाहियों को लगा दिया। इस बीच, शराब तस्कर अपने रास्ते बदलकर खेत में लगे रास्ते के सहारे खवासपुर यात्री शेड तक पहुंच गये। इस दौरान पुलिस ने सभी आने वाले वाहनो की चेकिंग लगा दी थी। जब एक बाइक पर दो सवार बैग में सामान भरा लेकर पहुंचे। पुलिस के रोकने पर दोनों इधर-उधर बाइक से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। उसके बाद तलाशी ली गयी। तलाशी में 180 एमएल के 110 बोतल विदेशी शराब मिला। ओपी के इंचार्ज राणा प्रताप मंडल ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق