स्नातक पार्ट-वन सत्र 2018-21 की परीक्षा में कदाचार करने वाले 10 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गयी। फ्लाइंग स्क्वायड ने बताया कि प्रथम पाली में एलबीटी कॉलेज बक्सर में सात परीक्षार्थियों को नकेल करते हुए दबोच लिया गया। वहीं सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरांव से तीन परीक्षार्थी को कदाचार में लिप्त होने पर निष्कासित किया गया। प्रथम पाली में भूगोल और दूसरी पाली में रसायनशास्त्र व एआई एंड एएस की विषय की परीक्षा ली गयी। अधिकारियों ने बताया कि सहायक विषय की परीक्षा में कदाचार को लेकर शिकायत मिल रही थी। परीक्षा के तीसरे दिन जैसे ही दोनों कॉलेज में फ्लाइंग स्क्वायड पहुंची परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मचा गया। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। उन लोगों ने बताया कि आरा शहर के कई परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि 43 केंद्र पर लगभग 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। भोजपुर जिले में 11 केंद्र बनाए गये है। इनमें जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, महिला कॉलेज, पीएमजे कॉलेज, तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज, अलहफीज कॉलेज,एसएसबीएम कॉलेज जगदीशपुर, केके मंडल जगदीशपुर, बीएसएस कॉलेज बचरी पीरो एवं एमजी कॉलेज लहराबाद शामिल है। बक्सर जिला में 6, कैमूर जिला में 7 व रोहतास जिला में चार केंद्र पर हो रही है। वहीं जेनरल विषय की परीक्षा के लिए प्रत्येक जिलें में एक-एक केंद्र बनाया गया है। भोजपुर जिले में अल-हफीज कॉलेज आरा, बक्सर जिला में एलबीटी कॉलेज बक्सर, कैमूर जिला में एमडीआपीडीएम कॉलेज भभुआ एवं सासाराम जिला में एसएसटी कॉलेज, सासाराम केंद्र पर परीक्षा हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment