आरा|बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित फौकानिया व मौलवी परीक्षा शहर के दो केन्द्रों टाउन प्लस टू विद्यालय व मॉडल इंस्टीच्युट में दो पालियों में 22 जनवरी से शुरू है जो 01 फरवरी तक चलेगी। गुरुवार को दूसरे दिन प्रथम पाली फौकानिया में गणित व साइंस की और मौलवी में समाज अध्ययन व हिन्दी की परीक्षा हुई। इसमें दाेनाें केन्द्रों पर कुल 220 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। टाउन प्लस टू विद्यालय के केन्द्राधीक्षक किस्मत राय ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने के पहले सभी परीक्षार्थियों का फ्रेंशकिंग करके ही अंदर जाने दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment