राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में जिले के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा को देखते हुए मॉक टेस्ट आयोजित करने का निर्देश दिया गया। मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न- पत्र राज्य कार्यालय के द्वारा उपलब्ध कराया गया जो कि सभी विद्यालयों को प्रदान करा दिया गया है। बैठक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कृष्ण मुरारी गुप्ता के द्वारा सभी विद्यालय प्रधान को मॉक टेस्ट आयोजित करने संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। बैठक में डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था करने संबंधी दिशा- निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विद्यालयों में फिट इंडिया वीक का आयोजन संबंधी जानकारी दी गई। उक्त बैठक में सहायक अभियंता निहाल ,बीआरपी अभिषेक कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर आमिर थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق