सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद सदर

सोमवार की सुबह रायपुर से यात्री बस में गांजा की खेप लाते चार तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा है। उक्त धंधेबाजों को अंबा थाना क्षेत्र के दोस्ताना होटल समीप रोयाल बस से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाजाें में छपरा के सिसई गांव निवासी मधु राय, सिवान के बलडीहा निवासी चंदन कुमार राय, दरभंगा के बलहा खोन निवासी गंगा साव, सिवान के मदनपुरा निवासी राजू कुमार शामिल है। उक्त धंधेबाजों के पास से 38.4 किलो गांजा बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों पर मामला दर्ज कर रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। सूचना के फौरन बाद टीम गठित कर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर दी। इसी बीच रायपुर से आने वाली रोयाल बस वहां पहुंची, जिसे रूकवाया गया। शक के आधार पर छपरा के सिसई गांव निवासी मधु राय, सिवान के बलडीहा निवासी चंदन कुमार राय, दरभंगा के बलहा खोन निवासी गंगा साव, सिवान के मदनपुरा निवासी राजू कुमार की तलाशी ली गई। जब बारी-बारी सभी का बैग की तलाशी ली गई तो मधु राय के बैग से दो पैकेट बनाकर रखा 8 किलो गांजा, चंदन कुमार राय के बैग से दो पैकेट में रखा 10 किलो गांजा, गंगा साव के बैग से दो पैकेट में रखा 10.4 किलो गांजा, राजू कुमार के बैग में रखा 10 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग लाया गया।

छपरा में की जानी थी गांजे की डिलेवरी

गांजा बरामद हाेने के बाद उत्पाद विभाग की टीम तस्करों को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग लायी। इसके बाद चारो आरोपियों से उत्पाद विभाग की टीम ने कड़ी पूछताछ की। जिसमें तस्करों ने कई अहम सुराग उत्पाद विभाग को बताया। तस्करों ने बताया कि वे लोग छतीसगढ़ के रायपुर से गांजा लेकर आ रहे थे और छपरा में डिलेवरी देनी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aurangabad(Bihar) News - 4 smugglers caught carrying a consignment of bus in raipur

Post a Comment