एनएसआईटी कॉलेज के समीप बिहटा-कनपा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसकी मां इस घटना में बाल - बाल बच गई। घटना के बाद भाग रहे चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई कर दी। साथ ही सड़क जामकर हंगामा करने लगे।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार चालक को बचाया और लोगों को समझाकर सड़क से हटाया। इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में एक शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। मृतक की पहचान अमहरा गांव निवासी विजय कुमार के 8 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी और जामकर कर किया हंगामा
मुकेश कक्षा दो का छात्र है, जो अपनी मां सिक्की देवी के साथ सड़क पर कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। सड़क पर लापरवाही से गाड़ियों के परिचालन और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से आक्रोशित लोग इसको लेकर चालक पर टूट पड़े तथा मारपीट कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जो भी शिकायत मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق