एनआरसी व सीएए के विरुद्ध शनिवार को बैरगाछी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग मानव शृंखला में शामिल होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार यूथ आर्गेनाइजेशन के बैरगाछी शाखा द्वारा आयोजित मानव शृंखला में जोकीहाट क्षेत्र के तारन पुल से अररिया के जीरो माइल तक नौ किलोमीटर की लंबी कतार लगी इसके अलावे अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के मंटू चौक से बैरगाछी मोड़ तक लगभग 15 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला लगाई गई। लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो, मनमानी नहीं चलेगी, एनआरसी वापस लो आदि लिखे तख्तियां तथा हाथों में तिरंगा झंडा लिए लगभग तीन घण्टे तक लोग सड़क के किनारे डटे रहे। मुखिया शाद अहमद बबलू ने कहा कि किसी भी सूरत में सरकार को ये बिल वापस लेनी पड़ेगी। मौके पर समाजसेवी अशद कमाल उर्फ तारा, शहजाद आलम, आमीर रेजा, आसीफ अहमद राजा, मुफती अतहर कासमी, नाज खान, शारिफ खान, इमरान, बीन्नी, अबु नसर, फिरोज मुखिया, जमील अंसारी, जफर अंसारी, हसन अंसारी, एजाज अंसारी, शादिक, मोजफफर, फिरदोश अंसारी आदि रहे।
डुमरिया से रानीगंज तक बनी मानव शृंखला
रानीगंज | जाप, वाम दल व कई सामाजिक संगठन के बैनर तले सीएए व एनआरसी के विरोध में मानव शृंखला का आयोजन किया गया। डेढ़ बजे से ढाई बजे तक मानव शृंखला में लोगों ने सड़क पर हाथों में हाथ डालकर खड़े रहें। डुमरिया से रानीगंज थाना तक करीब 10 किलोमीटर, रानीगंज के काली मंदिर चौक से ब्लॉक चौक तक, 02 किलोमीटर वहीं भरगामा मोड़ से खरसाहि नहर तक 05 किलोमीटर एवं रानीगंज अररिया मार्ग रुपौली में भी हाथों में मानव शृंखला बनाई गई। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बच्चों ने हिन्दू मुस्लिम एकता जिन्दाबाद, अमित शाह तेरी हिटलर शाही नहीं चलेगी नहीं चलेंगी, हमें चाहिये आजादी आदि के नारे लगाए। मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने बताया की मानव श्रृंखला के जरिये लोग यह बताना चाहते हैं इस देश की एकता व संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एनपीआर, एनआरसी को जबतक सरकार वापस नहीं लेगा। तबतक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे।
रानीगंज-अररिया सड़क मार्ग रुपौली में मानव शृंखला में शामिल लोग।
मानव शृंखला के जरिए एनआरसी, सीएए कानून का विरोध करते लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق