हिलसा| एक बच्चे की मां को ससुराल के परिजनों ने मार-पीटकर घर से निकाला तो दूसरे युवक के साथ व्यवहार न्यायालय के पास शिव मंदिर में शनिवार को शादी रचा ली। जानकारी के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी ललिता देवी की शादी वेन थाना क्षेत्र के तारे गांव निवासी जयनंदन रविदास के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। कुछ दिनों के बाद ललिता एक बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद ससुराल वालों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। हालांकि कई बार सामाजिक दबाव भी दिया गया। उसके बाद भी ललिता के ससुराल के परिजनों पर कोई असर नहीं पड़ा और शारीरिक, मानसिक प्रताड़ित करते रहा। इतना ही नहीं पति और उसके परिजनों ने मारपीट कर विवाहित महिला को घर से निकाल दिया। उसके उपरांत पड़ोसी कुंदन राम ने महिला का हाथ थाम लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment