पटना.गणतंत्र दिवस के माैके पर रविवार की सुबह 9 बजे राज्यपाल फागू चाैहान गांधी मैदान में झंडाेत्ताेलन करेंगे। समारोह को लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन (डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क तक) पर सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
यह लेन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के कारकेड व उनके परिवार के वाहनों अाैर रंगीन कार्डधारी वीवीआईपी व वीआईपी के लिए रिजर्व रहेगी। कई अन्य रूटों पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। इसलिए रविवार को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें।
8:45 बजे तक सभी आमंत्रित अतिथियों को गांधी मैदान में प्रवेश करने का समय तय है। गेट नंबर 1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और झांकियाें का प्रवेश हाेगा, एसकेएम हॉल के सामने गेट
नंबर 5 से सेना, पुलिस, गृह रक्षावाहिनी व एनसीसी के जवानों की इंट्री हाेगी।
राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव
- न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में नहीं जाएंगे वाहन।
- कोतवाली टी से पुलिस लाइन के बीच बुद्धमार्ग से पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते आम यातायात के लिए बंद रहेंगे, पर वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते पुलिस लाइन आ सकेंगे।
- फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तक और वहां से होकर पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक, पीरमुहानी होते नाला रोड की ओर जा सकेंगे। अगर कोई वाहन एग्जीबिशन रोड आ जाता है, तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: वापस भट्टाचार्य मोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा अाैर फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रन पार्क होते हुए करगिल चौक तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।
यहां नहीं चलेंगे भारी वाहन
चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरियाटोली की ओर। मीठापुर आरओबी गोलंबर से उत्तर की ओर बुद्धमार्ग में। आर ब्लॉक गोलंबर से उत्तर की ओर आयकर गोलंबर तक। बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौराहा तक। पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान या दक्षिण बुद्धमार्ग।
बस-ऑटाे ऐसे जाएंगे
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो डाकबंगला चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या माेड़ से बाएं मुड़कर एग्जीबिशन रोड बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जाएंगे। फिर वहीं से वापस होकर भट्टाचार्य चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरैयाटोली होते पटना जंक्शन जाएंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी चौराहा, मछुआटोली, दरियापुर तिराहा से नाला रोड, पीरमुहानी, सीडीए गोलंबर, गोरैयाटोली होते पटना जंक्शन तक जाएंगी और इसी रूट से वापस होंगी। पटना सिटी की ओर से आने वाले भारी वाहन मुसल्लहपुर हाट होते खजांची रोड के दक्षिण तक आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق