सात कार्य दिवस के दौरान 1521 बच्चों एवं 217 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है

भास्कर न्यूज | कटिहार

मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के पहले दिन लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने दी। उन्होंने देर शाम समीक्षात्मक बैठक करते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पांच प्रखंड आजमनगर, कदवा, बारसोई, हसनगंज और मनसाही का टीकाकरण करने का लक्ष्य लिया गया था। 6 जनवरी से अभियान के दूसरे राउंड का आरंभ किया गया। 6 जनवरी से आरंभ मिशन इंद्रधनुष के दूसरे राउंड में सात कार्य दिवस के दौरान 1521 बच्चों एवं 217 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

दूसरे राउंड के पहले दिन 21 सत्र स्थल पर टीकाकरण अभियान चलाया गया और पूरे सात कार्य दिवस के दौरान 84 सत्र चलाया जाना है। इस अवसर पर कदवा के नरगदा में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार, बीएचएम रवि रश्मि, बीसीएम सुनील कुमार ने विभिन्न सत्र स्थलों को जायजा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment