सहार / अगिआंव| आरा-अरवल मुख्य पथ पर गड़हनी (अगिआंव) थाना क्षेत्र के लसाढ़ी मोड़ पर फेरी करने वाले एक युवक हथियार के बल पर छिनतई करने का प्रयास किया गया। युवक के प्रतिरोध कर शोर मचाने और कुछ स्कूली विद्यार्थियों के नजदीक आता देख छिनतई में विफल रहे अपराधियों ने युवक को पिस्टल के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया। युवक को जख्मी करने के पश्चात दो की संख्या में रहे अपराधी आरा की ओर भाग निकले। जख्मी युवक की पहचान सहार थाना क्षेत्र के सहार निवासी मोहम्मद हुसैन के पुत्र मोहम्मद हसन खान के रूप में हुई है । पीड़ित युवक टीवीएस लूना से कपड़े का फेरी किया करता है। रोज की तरह युवा के फेरी करने के लिए लसाढ़ी गांव के लिए निकला था इसी दौरान आरा अरवल मुख्य सड़क छोड़कर जैसे ही वह लसाढ़ी की ओर मुड़ा दो की संख्या में रहे अपाचे सवार अपराधियों ने युवक को रुकवाया । मोटरसाइकिल रोकने के साथ ही अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पीड़ित के साथ छिनतई करनी चाही। पीड़ित युवक के विरोध करने के बाद दोनों अपराधियों ने मिलकर पिस्तौल के बट से मुंह पर मार दिया। जख्मी युवक के शोर मचाने, स्कूली विद्यार्थियों के नजदीक पहुंचने और घटनास्थल मुख्य सड़क के नजदीक होने के कारण पकड़े जाने के डर से दोनों अपराधी जख्मी युवक को छोड़कर भागने में सफल रहे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को इलाज के लिए नारायणपुर निजी क्लीनिक में पहुंचाया जहां से इलाज के बाद युवक अपने घर सहार पहुंचा।

इलाज के बाद अपने जख्मी युवक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - attempting to snatch on the force of arms with a young man who hauled cloth

Post a Comment